विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन जॉन1बी बीकानेर, (राजस्थान) शहर के अध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने जिला संगठन की अनुशषां पर डेहरू माता मंदिर परिसर कार्यालय में एडवोकेट गिरधर जोशी को शहर महामंत्री (जॉन1बी) बीकानेर शहर महामंत्री पद पर मनोनयन किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक लालचंद उपाध्याय ने विफा का दुपटा पहनाकर नव नियुक्त महामंत्री का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष नारायण पारीक ने जोशी को नियुक्त पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर विफा के भवानी जाजड़ा,रमेश जाजड़ा,नंद किशोर गालरिया,राम स्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, कैलाश सारस्वत सहित संगठन के के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने गिरधर जोशी महामंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आपका विप्र परिवार में हार्दिक स्वागत है। आपको को संगठन की रीती-नीति से कार्य करने की अपेक्षा रखता है।