नर्सेज नेता रवि आचार्य के नेतृत्व में सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन : यूटीबी भर्ती में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को प्राथमिकता देने की उठाई मांग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  कोविड स्वास्थ्य सहायक के जिला संयोजक रवि आचार्य के नेतृत्व में सोमवार को सीएमएचओ डॉ अबरार पवार को आने वाली यूटीबी भर्ती के 150 पदों पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को प्राथमिकता देने के संबंद्ध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग रखी कि कोविड-19 स्वास्थ्य सहायक को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। साथ ही बीकानेर जिले के व्यक्ति को वरीयता देखकर आने वाली यूटीबी 150 की भर्ती को पूर्ण किया जाए।

साथ ही आचार्य ने राजस्थान चिकित्सा विभाग यूटीबी कार्मिकों के वेतन वृद्धि आदेश जारी करने पर गहलोत सरकार का आभार जताया। आचार्य ने बताया कि इस आदेश के बाद नर्सिंग ऑफिसर को 37800 रुपए तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 26,300 रुपए और फार्मासिस्ट को 33,800 रुपए तथा लैब टेक्निशियन और सहायक रेडियोग्राफऱ को 26300 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यानी जो भी कार्मिक यूटीबी पर जिस भी संबंधित पद पर लगा है उस पद की नियमित बेसिक पे का एक पे सेल सैलरी मिलेंगी जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।