विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की गहन जानकारी व उनके क्रियान्वयन के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के 40 सदस्यों का दल बुधवार को उदयपुर व भीलवाड़ा एक्स्पोज़र विजिट के लिए रवाना हुआ। दल को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दल प्रभारी धीरसिंह गोदारा ने बताया कि यह दल राजसमंद के भीम खमनोर व उदयपुर के ऋषभदेव, खेरवाड़ा, झाडोल तथा फलासिया आदि स्थलों पर 5 अगस्त तक मॉडल तालाब, चारागाह, नरेगा कार्य, व राजीविका के कार्यों का निरीक्षण तथा ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करेगा। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने इसे उपयोगी बताते हुए नवीन नवाचारों से ज्ञानवर्धक होने का माध्यम बताया। दल में 35 जनप्रतिनिधि, 5 जिला परिषद के अधिकारी सहित कार्मिक शामिल हैं। यह दल राजसमंद व उदयपुर में किए जा रहे नवाचारों से अवगत होकर, बीकानेर जिले में नवीन प्रयास हेतु जानकारी संग्रहित करेगा।