विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न विभागों के सहयोग से अनेक गतिविधियां आयोजित हुई। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों ने मतदान की शपथ ली और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प किया। जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे राज्य से करीब 400 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतिदिन विभिन्न जिलों की टीमों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं जिला कलेक्टर के नवाचार के तौर पर जिले में आयोजित हो रही पुकार बैठकों में भी मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई। बुधवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मातृ एवं शिशु पोषण एवं स्वास्थ्य पाठशालाओं में महिलाओं ने मतदान की शपथ ली। इस दौरान बीएलओ ने विभिन्न प्रपत्रों के बारे में बताया। कृषि विभाग की ओर से महिला किसानों के प्रशिक्षण शिविरों में मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित एवं सुभाष चौधरी ने विवेक बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लिटिल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को मॉक पोलिंग करवाई तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता गीत मैं भारत हूं भी बजाया गया।