विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना से जुड़ी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया। जिला कलेक्टर ने मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान तीनों योजनाओं की अब तक की तैयारियों की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 2,17,077 टी-शर्ट वितरित कर दी गई हैं। खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों द्वारा शपथ ली जाएगी। वहीं लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 366 तथा शहरी क्षेत्रों में 29 क्लस्टर बनाए गए हैं। विभिन्न अधिकारियों को तैयारियों से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि इंदिरा गांधी योजना के तहत 69 हजार 346 ग्रामीण तथा 21 हजार 915 शहरी लाभार्थी महिलाओं सहित कुल 91 हजार 261 महिलाओं को प्रथम चरण में स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पात्र महिलाओं को एसएमएस तथा पर्चियों के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि से योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों के प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। इस दौरान 862 उचित मूल्य दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें क्षेत्र की वयोवृद्ध महिला द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इनके चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने योजनाओं से जुड़ी अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश, एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, भागूराम महला, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी तथा जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।