उर्दू अकादमी की ओर से मशहूर शायर शमीम बीकानेरी पर केन्द्रित सेमिनार शनिवार को

 विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के मशहूर शायर मरहूम शमीम बीकानेरी की ‘हयात और खिदमात’ (व्यक्तित्व और कृतित्व) पर केन्द्रित एक सेमिनार का आयोजन राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से बीकानेर में आगामी 5 अगस्त 2023, शनिवार को किया जा रहा है। राजस्थान उर्दू अकादमी के सदस्य और प्रोग्राम कन्वीनर शायर इरशाद अज़ीज़ ने बताया कि शनिवार को अपराह्न 3.30 बजे नागरी भंडार स्थित महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में होने वाले इस सेमिनार में उर्दू के जाने माने समालोचक डॉ. मोहम्मद हुसैन, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. निसार राही, वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब, उर्दू अकादमी के सदस्य असद अली असद, शायर गाजी फतेहपुरी, शायर एवं क्रिटिक डॉ. ज़िया उल हसन कादरी एवं डॉ. अस्मा मसूद आदि उर्दू अदब के लोग शायर शमीम बीकानेरी के व्यक्तित्व कृतित्व के विभिन्न पहलुओं पर पत्रवाचन करेंगे। इस सेमिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी करेंगे। सेमिनार के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि-कथाकार मालचंद तिवाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद होंगे।