राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का शिकायत निवारण शिविर 8 अगस्त को कोलायत में

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 8 अगस्त को कोलायत ब्लॉक में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की पूर्व तैयारियों के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) हरि सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने श्रीकोलायत के उपखण्ड अधिकारी को पंचायत समिति कोलायत में शिविर स्थल पर माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को उपस्थित रहने एवं विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित किया कि पालनहार एवं दिव्यांगजन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किए जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीम नियुक्त करने के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल अधिकारिता एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वाॅलियण्टरों के माध्यम से घर घर तक कैंप की जानकारी देकर प्रचार प्रसार एवं दिव्यांगजन व जरूरतमंद बच्चों के डाटा को तैयार कराया जाए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविर में बच्चों की शिकायत निवारण के साथ आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खोलने के लिए संबंधित विभाग को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास, सदस्य जन्मेजय व्यास, सुनीता चौधरी, हाजरा बानो, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, चाइल्ड केयर के रामप्रसाद हर्ष, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।