जिला कलक्टर ने वरिष्ठ चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक

File Photo
District Collector Bikaner : Namit Mehta

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा आॅक्सीजन उपलब्धता, आपूर्ति और आवश्यकता सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपलब्ध आॅक्सीजन के न्यायसंगत उपयोग पर नियमित नजर रखी जाए। इस व्यवस्था से संबंधित सभी अधिकारी आपस में समन्वय रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कीमत पर आॅक्सीजन का अपव्यय नहीं हो। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग के वार रूम की रात्रिकालीन शिफ्ट में एक वरिष्ठ चिकित्सक की नियुक्ति की जाए, जो यहां नियुक्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक से तालमेल रखे।
उन्होंने एमसीएच विंग में पुलिस की रात्रिकालीन निगरानी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोविड अस्पताल में अतिगम्भीर मरीजों के परिजनों के अलावा कोई भी प्रवेश ना करें, यह सुनिश्चित किया जाए। कोई भी पीपीई किट पहने बिना अंदर ना जाए, यह भी ध्यान रखें। उन्होंने एमसीएच विंग तथा वार रूम में साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए, जिससे कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश दिए जा सकें। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति जानी। इस दौरान एडीएम प्रशासन बलदेवराम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, निगम आयुक्त एएच गौरी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही आदि मौजूद रहे।