विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के राजस्थान कोटे के प्रथम राऊण्ड में संस्थान के 25 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है जबकि आल इंडिया काऊन्सलिंग के प्रथम राऊन्ड से 50 विधार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 75 विधार्थियों को अभी तक सरकारी एमबीबीएस एलोट हो गया है। राजस्थान राऊन्ड वन से कुलदीप सुथार, भरत कुमार लढ्ढा, कक्षा 12वीं के साथ मान्या चावला और दिगविजय सिंह सेंगर को एसपीएमसी बीकानेर। नफीस अहमद मौलानी, 12वीं के साथ कुलदीप जाखड़ और मनोज सियाग को एसएनएमसी जोधपुर। वंशिका पंवार को आरएनटी उदयपुर। सुमित्रा चौधरी व भरत शर्मा को जेएलएन अजमेर मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। अन्य प्रमुख रैंक वाले विधार्थी जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं उनमे अर्नव गोस्वामी, दिव्य प्रताप सिल्लू, प्रमोद बिश्नोई, यामिनी पुरोहित, रामस्वरूप कुलड़िया, सुदर्शन बिठ्ठु , जीतिका शर्मा, सिमरन भाटी, हरीश पोटलिया, खुशी गोयल, रजनी बैरवा और भास्कर मीणा हैं।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी की समस्त काऊन्सलिंग के बाद इस प्रकार संस्थान से 130 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजन, बच्चों के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।