गेस पाइप लाइन के जुड़ाव से ही होगा उद्योगों का बहुआयामी विकास संभव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने रिको लिमिटेड एवं फिक्की द्वारा जयपुर के होटल आईटीसी राजपुताना में गैस आधारित उद्योगों के लाभ और अवसरों पर आयोजित कोंफ्रेंस में भाग लिया | कोंफ्रेंस के माध्यम से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राजस्थान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा अक्षय ऊर्जा दोनों ही तरह के ऊर्जा क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है | सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 80 प्रकार के मिनरल्स है | इस हेतु विभिन्न उद्योगों और निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है | रिको प्रबंध निदेशक सुधीर शर्मा ने बताया कि यह कोंफ्रेंस निवेशकों को यह समझने में मदद करेगी कि राजस्थान में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के संसाधनों को इंधन के रूप में प्राकृतिक गैस का उपयोग करके कैसे और अधिक लाभप्रद और मूल्यवर्धित किया जा सकता है | कोंफ्रेंस पश्चात गैस आधारित उद्योगों के भविष्य पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए बताया कि बीकानेर में गैस पाइप लाइन स्वीकृत भी हो चुकी है और बीकानेर के उद्योगों का गैस पाइप लाइन से जुड़ाव हो जाने से बहुआयामी विकास देखने को मिलेंगे | गेस सप्लाई करने के लिए खारा और गजनेर में दो स्टेशन बनाए जायेंगे | नेचुरल गेस प्लांट लगने से सिरेमिक्स, फ़ूड और वूलन इंडस्ट्री को फायदा होगा | इससे सिरेमिक्स उद्योग काफी पनपेगा क्योंकि वर्तमान में टाइल्स बनाने के लिए कच्चा माल यहाँ से मौरवी जाता है और सस्ता इंधन मिलने की दशा में टाइल्स का कारोबार बीकानेर में बड़े स्तर पर हो सकेगा | साथ ही बीकानेर फ़ूड तथा वूलन का भी हब है इससे इंडस्ट्री को सस्ता इंधन उपलब्ध हो सकेगा | प्राकृतिक गेस एलपीजी की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ती और सुरक्षित और प्रदूषण रहित है |