विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय स्तरीय प्रतियोगिताएं सोमवार को भी जारी रही। शहर से लेकर गांव-गांव तक हर उम्र और वर्ग के लोगों ने इन खेलों में पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। शनिवार को जिले की 366 ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के 29 क्लस्टर क्षेत्रों में 45 हजार से अधिक खिलाड़ियों में भागीदारी निभाई। बालिकाओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। इन बच्चियों ने रस्सा कस्सी और कबड्डी जैसे खेलों में भाग लिया तो लड़कों में टेनिस बाल क्रिकेट आई वॉलीबॉल के प्रति क्रेज दिखा। दूसरे दिन बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण लोगों ने इन खेलों को देखा। साथ ही खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। प्रत्येक खेल के दोनों पक्षों के लोग अपने अपने खिलाड़ियों के पक्ष में हूटिंग करते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल उत्सवमयी रहा। वृद्धजनों ने भी कबड्डी में हाथ आजमाए। तो पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं भी खेलती दिखी। खिलाड़ियों ने ई-शपथ लेते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम करने में अपनी भागीदारी निभाई। रविवार को जिले के 17 हजार खिलाड़ियों ने शपथ ली। एक जैसे टी शर्ट पहने खिलाड़ी सभी को आकर्षित कर रहे थे।ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 10 अगस्त तक जारी रहेंगी।