विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को खाजूवाला के खाद्य व्यापार संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खाजूवाला विधानसभा में पिछले साढ़े चार वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। खाजूवाला को भी इसका लाभ मिला है। इससे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने बताया कि इन सभी विकास कार्यों को पुस्तिका में संकलित किया गया है, जिससे इन कार्यों की जानकारी आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि पुस्तक में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी शामिल की गई है। यह योजनाएं पूरे देश के लिए नजीर हैं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इनकी जानकारी पहुंचे, यह आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ने प्रत्येक बजट में खाजूवाला को अनेक सौगातें दी। यहां शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत सहित अन्य क्षेत्रों में ढांचागत विकास हुआ है। इस दौरान प्रबंधन मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, सीओ विनोद कुमार, नगरपालिका ईओ अभिषेक गहलोत, सीआई रामप्रताप वर्मा सहित रामेश्वरलाल गोदारा, 40 केवाईडी सरपंच, सरपंच एशोसिएशन के अध्यक्ष खलील पड़िहार आदि मौजूद रहे।