प्लाज्मा दान कर पीयूष रंगा ने दी अपने भाई को सच्ची श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर lकोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही होगी लेकिन कोरोना से लड़ रहे लोगों को प्लाज्मा से ताकत प्रदान करने में बीकानेर ब्लड सेवा समिति कमर कस कर खड़ी है। शनिवार सुबह एक आपात प्लाज्मा का केस समिति में आने पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा) ने पीयूष रंगा जी से सम्पर्क किया और वह अपने भाई पिंटू को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्लाजमा डोनेट करने के लिये पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के ब्लड बैंक पहुंचे।

समिति के नियमित रक्तदाता पीयूष रंगा का यह दूसरा प्लाज्मा दान है और इससे 2 जीवन को जीने का आधार मिलेगा। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक के अनुसार रक्तदाता पीयूष रंगा को मिलाकर समिति के कुल 13 प्लाज्मा दान से 26 जीवनदान रूपी कोविड प्लाज्मा मरीजो को मिले है। पीयूष समिति के नियमित रक्तदाता है और कुल 32 रक्तदान कर चुके है, जिसमें 09 प्लेटेलट्स दान शामिल है।

इस पावन मौके पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), मुकुल डागा, तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा और सुमित शर्मा उपस्थित रहें। राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम बीकानेर के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज आर्य ने रंगा को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  आप सभी में से कोई व्यक्ति अगर कोविड से उभर चुके है तो प्लाज्मा दान देने में आगे आएं। समिति के फेसबुक, इंस्टाग्राम और हेल्पलाइन नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।