विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने जिले के 366 ग्राम पंचायत एवं 29 शहरी क्लस्टरों में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों और अन्य मतदाताओं को मंगलवार को मतदान की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी खेल मैदानों पर एक साथ मतदान की शपथ दिलाई जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मॉक पोल, युवाओं की रही भागीदारी
स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुए दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव में वोटर हेल्पडेस्क स्थापित की गई। इस दौरान ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसका अवलोकन किया और मॉक पोल भी किया। उन्होंने युवाओं को मतदान की प्रक्रिया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बताने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुरेंद्र सिंह भाटी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार बोडा ने युवाओं को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए शपथ दिलाई । इस अवसर पर मतदाता सूची से आवेदन पत्रों के बारे में भी कई तरह के सवाल जवाब हेल्प डेस्क पर हुए। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर मिश्रा, पवन खत्री और एएलएमटी सुभाष चौधरी मौजूद रहे।