नाटक ‘अभिशप्त रिश्ते’ और उपन्यास ‘श्रुति शाह कॉलिंग’ का लोकार्पण बुधवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिंदी साहित्य की दो विधाओं में दो कृतियों का लोकार्पण नौ अगस्त को स्थानीय जिला उद्योग संघ सभागार में नौ अगस्त को शाम सवा छह बजे होगा। पारायण फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की नाट्यकृति ‘अभिशप्त रिश्ते’ और पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा के उपन्यास ‘श्रुति शाह कॉलिंग’ का लोकार्पण होगा।

पारायण फाउंडेशन के समन्वयक आशीष पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि, नाटककार व विचारक डॉ.अर्जुनदेव चारण करेंगे। मुख्य अतिथि कवि-उपन्यासकार अनिरुद्ध उमट व विशिष्ट अतिथि शायर, नाटककार व अंक ज्योतिषी डॉ.कुमार गणेश होंगे। लोकार्पित कृति पर टिप्पणी रंगकर्मी व निर्देशक रामसहाय हर्ष तथा कवि, कथाकार व अनुवादक संजय पुरोहित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री-कथाकार ऋतु शर्मा करेंगी।