नर्सिंग शिक्षक संघ ने पदनाम परिवर्तन को लेकर चिकित्सा मंत्री को भेजा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर l दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बीकानेर कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज के आव्हान पर चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान रघु शर्मा जी को अंतर राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंग की लम्बे समय से चल रही गैर वित्तीय मांग पदनाम परिवर्तन  करने को लेकर ज्ञापन भेजा है!

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि *पदनाम परिवर्तन मे पीएचएन एवम नर्सिंग टयूटर को  नर्सिंग व्याख्याता, नर्स प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर नर्सिंग अधीक्षक पद को नर्सिंग प्रधानाचार्य एवम एसएसआई पद को विलोपित कर उसे वाइस प्रिंसिपल* करने की मांग की गयी है!

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, एवं पदाधिकारी अशोक यादव, वीरेंद्र सिंह, भैरु सिंह, खेमा राम एवं अनीश पठान ने बताया कि कोविड काल मे प्रदेश का संपूर्ण नर्सिंग समुदाय अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य कर रहा है एवम दिल्ली समेत देश के कई राज्यो मे नर्सेज का पदनाम परिवर्तित भी हो चुका है एवम इससे राज्य सरकार को एक रुपये का वित्तीय भार भी नही पड़ेगा !

नर्सेज नेता  महिपाल चौधरी ने कहा कि विगत वर्ष प्रदेश के सैंकड़ो विधायको ने इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री महोदय को अनुशंसा भी की थी जिस पर चिकित्सा मंत्री द्वारा ट्वीट कर एक दो दिन मे घोषणा करने का आश्वाशन भी दिया गया था, परंतु एक वर्ष गुजर जाने पर भी पदनाम परिवर्तित नही होने पर प्रदेश का नर्सिंग कर्मी अपने आप का उपेक्षित एवम वंचित महसूस कर रहा है! नर्सिंग कर्मियों ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष 12 मई को नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग कर्मियों को सरकार की तरफ से ये उपहार मिलेगा।