खिलाड़ियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ : एक दिन में 395 क्लस्टर क्षेत्रों में हुए कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो के तहत जिले के 395 क्लस्टर क्षेत्रों के गांव-गांव और शहरों के हजारों खिलाड़ियों और मतदाताओं ने मंगलवार को मतदान की शपथ ली और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालना में जिले भर में एक साथ यह नवाचार हुआ। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ईवीएम वीवीपीएटी का प्रदर्शन भी किया गया। नव मतदाता इसके प्रति खासे उत्साहित दिखे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले की 366 ग्राम पंचायतों एवं 29 शहरी क्लस्टरों में के मैदानों पर शपथ कार्यक्रम आयोजित हुए।
मतदाता जागरूकता अभियान की प्रभारी एवं जिला परिषद की सीईओ नित्या के ने बताया कि आमतौर पर 18 वर्ष के मतदाता को पहली बार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन देखने का मौका मतदान के दौरान ही मिलता हैै, लेकिन इस अभियान के माध्यम से 17 एवं 18 वर्ष की उम्र के किशोर एवं युवाओं को माॅक पोल व मतदान की शपथ के माध्यम से इस अभियान जोड़ा जा रहा है । इस दौरान मतदाता जागरूकता रथ शहरी क्षेत्र के कई मैदानों पर पहुंचा और स्वीप टीम के सदस्यों ने ईवीएम वीवी पैट मशीनों का प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों को मतदान से जुड़ी जरूरी बातें बताई। बीकानेर पूर्व और पश्चिम की स्वीप टीम द्वारा स्टार ट्रेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट विवेकानंद स्कूल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल और वेटरनरी कॉलेज के खेल मैदान में ईवीएम वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी।