विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को दुसारणा पुंडरीक में जनसुनवाई की। ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, खेल मैदान, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न समस्याएं प्राप्त हुई जिनके संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिला कलेक्टर ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई के बारे में बताया और कहा कि ग्राम पंचायत खंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के प्रकरणों को पूर्ण गंभीरता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा केंद्र में नामांकन, पोषाहार तथा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं को सहजन फली के पौधे के गुणों के बारे में बताया और आह्वान किया कि प्रत्येक घर में यह पौधे लगाए जाएं।