सांच वेबसाइट के लोकार्पण समारोह में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण आचार्य ने की शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। होटल मरुधर पैलेस , रानीबाजार में वेबसाइट के लॉन्चिंग कार्यक्रम में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए और “Saanch” वेबसाइट की लॉन्चिंग की ,अरुण जी ने अपने वक्तव्य में “Saanch” की owner और बीकानेर की युवा enterprenure मेघा दुजारी को बधाई देते हुए इस बात का भरोसा दिलाया कि वे एवं the acharya.org की पूरी टीम “saanch” को ऑनलाइन मार्केट में बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे एवं इस बात पर भी जोर दिया बीकानेर में युवा पीढ़ी को एक सकारात्मक सोच के साथ नए स्टार्ट अप के लिए प्रयास करने चाहिए जिससे वे खुद आत्मनिर्भर बन सकते है और दूसरों को भी रोजगार देकर एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग कर सकते है ,उन्होंने युवा entreprenure मेहुल पुरोहित, देवेंद्र पुरोहित , नितेश गोयल ,कृष्णा ओझा ,रवि गहलोत , देवाशीष गौड़ , कपिल लड्ढा आदि से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की ।लॉन्चिंग सेरेमनी में श्रीमती विमला मेघवाल , जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा , चंद्र शेखर श्रीमाली व अन्य गणमान्य जन मौजूद थे ।