राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन समारोह गुरुवार को

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जुड़ेंगे तीन क्लस्टर क्षेत्रों के खिलाड़ी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं गुरुवार को संपन्न होंगी। जिले के 366 ग्रामीण तथा 29 शहरी क्लस्टर क्षेत्रों की 4 हजार 400 से अधिक विजेता टीमों को गुरुवार को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक क्लस्टर क्षेत्र में समापन समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं बीकानेर शहर के महारानी स्कूल, गंगा चिल्ड्रन स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप बस्ती क्लस्टर क्षेत्र के विजेता स्कूलों का समापन समारोह प्रातः 10 बजे डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर केशव बिस्सा सहित विभिन्न अतिथि मौजूद रहेंगे। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी क्लस्टर प्रभारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार समापन समारोह आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समापन समारोह के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें।


उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 अगस्त से प्रारंभ हुई। इन खेलों के लिए जिले में 2 लाख 17 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि विजेता टीम में ग्रामीण क्षेत्र में 17 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय तथा शहरी क्षेत्र में 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी निभाएंगी। समापन समारोह की तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया।
बुधवार को भी दिखा उत्साह
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में बुधवार को भी खेलों के प्रति उत्साह देखा गया। पूर्व की भांति बालिकाओं ने खेलों में अधिक सक्रियता दिखाई। विभिन्न आयु के खिलाड़ियों ने एक साथ खेलकर सामाजिक सौहार्द और अपनेपन का संदेश दिया। वहीं खिलाड़ियों ने प्रतिशत मतदान की शपथ ली तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जाना। खेलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और विजेता टीम के पक्ष में हूटिंग करते दिखे। वहीं लोक कलाकार और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई।