आजादी का अमृत महोत्सव : ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी का अमृत महोत्सव, भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रूप में मनाया जा रहा है।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। इसके तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम, पंचायत, ब्लॉक, जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर 9 से 20 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


इस अभियान के प्रथम चरण में बुधवार को ग्राम स्तर पर जिले के सभी ग्रामों में पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंच प्राण शपथ कार्यक्रम में मुट्ठी भर माटी की शपथ लेकर कलश स्थापित किए गए। प्रत्येक गांव की माटी एकत्रित कर ब्लॉक लेवल पर कलश एकत्रित किए जाएंगे।
इसी श्रंखला में गुरुवार को कल सभी नगर पालिकाओं में पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस श्रंखला में 11 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर वीरों का वंदन, अमृत वाटिका एवं शिला फलकम कार्यक्रम किए जाएंगे। शिला फलकम प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किए जाएंगे। जिसमें वीरों का वंदन एवं वीरों का सम्मान किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 अगस्त को किये जाएंगे।