मतदान लोकतंत्र की श्वसन क्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए गंभीरता से प्रशिक्षण लें सेक्टर अधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान से ही लोकतंत्र स्वस्थ रह सकता है, तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में सेक्टर अधिकारियों की प्राथमिक भूमिका है।
रवीन्द्र रंगमंच पर गुरुवार को सेक्टर अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र में श्वसन क्रिया की भांति है, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान हेतु सेक्टर अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई छोटी-छोटी बारीकियां भी समझें ताकि वे फील्ड में सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र ने सक्षम बनने के अवसर दिए हैं। पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए हम सभी को लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी है इसे पूरी गंभीरता से निभाएं। किसी भी लापरवाही के प्रति जीरो टोलरेंस रहेगा। उन्होंने वल्नरेबल मैपिंग के बारे में भी जानकारी दी ।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गुरुवार के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे सेक्टर अधिकारियों के लिए रविवार को पुनः ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इस ट्रेनिंग में जो सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित रहेंगे उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़ ने सेक्टर ऑफीसर्स के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर, एस एल राठी, विपिन सैनी, शमिंदर सक्सेना, राधा किशन सोनी, नवदीप बैंस, राजाराम, गणेश सदारंगानी, विशाल गौड, रविंद्र मनिठिया आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एडीपी गजेंद्र सिंह ने चुनाव संबंधित विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर 281 सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।