विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्र का 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। गंगाशहर नये बस स्टैंड के पीछे, गत्ते फैक्ट्री के पास नारायण काॅलोनी स्थित संस्थान परिसर में मूक बधिर बालक बालिकाओं नें इस अवसर पर साँस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
आज के कार्यक्रम में दिव्याँग शैक्षणिक स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकगण, अभिभावकों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों नें उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में देवकिशन पेडीवाल,ओमप्रकाश ,रमेश चांडक, लालचंद भाटी समतानगर, मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य संगीता टाक, वरिष्ठ शिक्षाविद सुरेश कुमार भाटिया, कविता अहलावत, राजपाल अहलावत,विवेक आर्य,गौरीशंकर जनागल, शिक्षाविद सुभाष यादव, युनुस अली, हिमांशु भाटिया, रोहिताश कांटिया,विमला अहलावत, मलिका सपरा, साजिद भाटी,भवानी बाणिया, दिलीप शर्मा अम्बाराम इणखिया प्रमुख रहे।
संस्थान के सचिव तथा संचालक जेठाराम नें मूक बधिर बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण हेतु साँकेतिक भाषा के महत्व का उल्लेख किया। अपने उद्बोधन में अतिथियों नें दिव्याँग विद्यार्थियों के शिक्षण प्रशिक्षण एवँ उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्र हित में योगदान करते रहने का आग्रह किया।