विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्मृति संस्थान, बीकानेर और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम कल बी एस एफ ओपन थिअटर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक शेख उस्मान हारून ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिनमे रोटरी रॉयल्स क्लब से डॉ पुनीत खत्री, गायक कलाकार दलजीत सिंह , जवाहर जोशी, एम.आर कुकरेजा , मुकेश शर्मा ,के.के.सोनी आदि प्रमुख रहे।
रोटरी क्लब रॉयल्स के सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख लियाकत अली ने हिन्द का शहीद नामक भावुक कविता का वाचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री संजय तिवाड़ी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट श्री मंजीत सिंह रहे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब रॉयल्स के साथी रोटे डॉ पुनीत खत्री ने सभी को अँगदान महादान की महत्ता समझाई एवम अधिक से अधिक लोगों से इस से जुड़ने का आग्रह किया।
रोटरी रॉयल्स क्लब के अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी ने कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों एवम कलाकारों का आभार व्यक्त किया एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
कार्यक्रम में बीएसएफ के सैनिक, उ के परिवारजन एवम शहर के गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, सभी ने कार्यक्रम के आयोजन की भरपूर सराहना की।
मंच संचालन जावेद अली ने किया।