विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के उपचुनाव में मतदान होने की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के सोमलसर, जसरासर, बीरमसर, सिंजगुरु, गडियाला, बज्जू, सत्तासर, कल्याणसर नया, सावतसर, कावनी, स्वरूपदेसर तथा 22 केवाईडी के विभिन्न वार्डों में वार्ड पंच तथा कोलायत पंचायत समिति सदस्य संख्या 18 के लिए मतदान होने की स्थिति में रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि आदेश संबंधित पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र तथा वार्ड में मतदान दिवस को लागू होगा। अन्य पंचायत समिति, तहसील अथवा ग्राम पंचायत पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।