शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों में आज पांचवे दिन गेट मीटिंग जारी

नर्सेज का धरना चोतीसवे दिन जारी, यूटीबी नर्सेज ने संभाली कमान

कल गेट मीटिंग के दौरान करेंगे सदबुद्धि यज्ञ

 विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 20 अगस्त को चोतीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा ।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज यूटीबी नर्सेज ने लक्ष्मण सिंह राहड़ा की अगवाई धरना लगाया जिसमे हनुमान चौधरी, राजेन्द्र बुरडक, धर्मेन्द्र पटेल, अंकित गोयल, कृष्ण कुमार, सुरेश धायल, भागीरथ सैनी, विनोद कुमार, सुरेश मुण्डेल, रोशन भाकर, विमल कुमार, हनुमान सिंह, विक्रम उपाध्याय, रतनाराम सहित अन्य नर्सेज साथियों ने भाग लिया।

संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि कल 21.8.23 को गेट मीटिंग के दौरान राज्य सरकार के आला अधिकारियों एवम प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जायेगा ।

प्रांतीय समिति सदस्य धन्नाराम नैन एवम संघर्ष सयोजक श्रवण विश्नोई ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 34 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना है जिसके चलते आज चौथे दिन 2 घंटे चिकित्सा संस्थानों जिसमे मुख्यरूप से पीबीएम अस्पताल, ज़िला अस्पताल, गंगाशहर सैटलाइट अस्पताल, नोखा जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरीज के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग जारी रखी, पीबीएम अस्पताल के नर्सेज ने गोल पार्क में सभा की और नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज करते हुए सभी नर्सेज को आंदोलन में जोड़ने और सामूहिक अवकाश लिखवा कर 25 अगस्त को जयपुर कूच का निर्णय लिया।

संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा, रविंद्र विश्नोई सुशील यादव एवम ज्योति पुनिया ने सयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।

कल दिनांक 21.8.23 को Y वार्ड के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।