पाटों से हुई शत-प्रतिशत मतदान की अपील, तो रुणिचा पैदल जाने वाले यात्रियों को जागरूक करेंगे सेवा संघ

 

मतदाता जागरुकता की गतिविधियों से जुड़ने लगी विभिन्न संस्थाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता की मुहिम से अब विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं जुड़ने लगी हैं। यह संस्थाएं अलग-अलग माध्यमों से मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी श्रृंखला में मोहता चौक स्थित संस्कृति पाटा ने इसकी शुरुआत की। मूंछ किंग के नाम से पहचान रखने वाले गिरधर व्यास ने आमजन से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
संस्कृति पाटा के ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि मोहल्ला वासियों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि संस्कृति पाटे पर आने वाले लोगों को इसके लिए जागरुक किया जाएगा।
इस दौरान ललित छंगाणी, दुर्गादास छंगाणी, राजकुमार जोशी, मांगीलाल जोशी, लक्ष्मण पुरोहित, श्याम व्यास, किसन ओझा, गोपाल आचार्य, श्रीलाल जोशी, सुनील भादानी तथा आशीष जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर रुणिचा जाने वाले पैदल यात्रियों की पिछले 50 वर्षों से सेवा करने वाले तरुण संघ भीनासर ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया गया है। संघ की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।महामंत्री तोताराम नाई ने बताया कि भादवा के महीने के दौरान भरने वाले मेले में बीकानेर सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्थानों के मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया जाएगा तथा मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर शपथ के कार्यक्रम होंगे और मौजीज लोग हिस्सा लेंगे।