विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद हेतु रिजल्ट जारी किया गया। इस पद पर बेनिसर बारी निवासी बीकानेर की बेटी मोनिका आचार्य का चयन हुआ है, इस पद का रिजल्ट जारी होने के पश्चात, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि संविदा सीएचओ चयनित अभ्यर्थी मूल रूप से प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मी एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर है, कोरोना महामारी और चिकित्सा कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें फील्ड में भेजा जा रहा है,
आगामी तीन दिवस में सभी सीएचओ को तत्काल जॉइन करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि मोनिका आचार्य ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है पढ़ाई पूर्ण होने के पश्चात नियमित विद्या अध्य्यन में लगे रहने का आज सुखद परिणाम मोनिका को मिला है।
आचार्य ने चयन का श्रेय इष्ट देव, गुरुजनों, माता-पिता के साथ साथ बड़े भाई रवि आचार्य को दिया है, मोनिका ने बताया की बड़े भाई रवि आचार्य का नर्सिंग सेवा में जुड़े होने का भी विशेष लाभ मिला