छतीस कोम के हज़ारो जागरूक बंधुओं की उपस्थिति में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कर्मचारी नेता भँवर पुरोहित ने भाजपा चुनावी पर्यवेक्षक हरेंद्र सिंह के समक्ष जताई मज़बूत दावेदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजस्थान में संपन्न होने वाले विधान सभा चुनाव की दृष्टि से यूपी के गणमुक्तेश्वर क्षेत्र से विधायक एवम् बीकानेर पश्चिम विधानसभा के चुनावी पर्यवेक्षक श्री हरेन्द्र सिंह जी तेवतिया ने मुख्यवक्ता के तोर पर आज सामाजिक समरसता के बैनर तले सामाजिक समरसता अभियान के संयोजक नारायणराम चौहान की अध्यक्षता में गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बग़ेची में आगामी चुनावी दृष्टी से एक जन संवाद कार्यक्रम रखा गया है,जिस बैठक में छ्तीस कौम के अनेकों सक्रिय कार्यकर्ता बन्धुओ ने उपस्थिति दर्ज करवाई.

भाजपा से प्रबल दावेदार,कर्मचारी/मज़दूर नेता भँवर पुरोहित ने सामाजिक समरसता के तहत सर्वसमाज के मंचासिन गणमान्यो एव् जनता जनार्दन की उपस्थिति में भाजपा पर्यवेक्षक हरेंद्र सिंह जी एवम् भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष मज़बूती से दावेदारी जताते हुए कहा कि बीकानेर की व्यवस्था परिवर्तन के लिए नए नेतृत्व की आवश्यकता है जो बीकानेर के सर्वाग्रीण विकास कर सके और राष्ट्रीय एव प्रदेश नेतृत्व के संयोजन में जनता की आवाज़ को बुलंद करे और भाजपा संगठन को मज़बूती प्रदान करें अंततः संगठन का निर्णय सर्वोपरि रहेगा संगठन जिसको भी टिकट देगा उसको जीता कर भेजेंगे.

भाजपा पर्यवेक्षक हरेंद्र सिंह ने बड़ी संख्या में पधारें कार्यकर्ताओ बंधुओं का स्वागत करते हुए भाजपा की रीति नीति से अवगत करवाया और कहा आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में मज़बूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

जनसंवाद कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम से छतीस कोम के जागरूक प्रतिनिधियो ने उपस्थित होकर एक स्वर में भँवर पुरोहित को भाजपा का प्रत्याशी बनाने की माँग रखते हुए कहा कि सड़क पर संघर्ष वाले साथियों को अवसर प्रदान करें ताकि जनता विश्वास जीतने में भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब हो.

कार्यक्रम का सफल संचालन मजदूर नेता रामस्वरूप हर्ष ने किया और टीम भँवर पुरोहित के ४१ वार्डो के १९३ बूथों की टीम की सक्रियता से सफल आयोजन संपन्न हुआ.