राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित : विभिन्न वर्गों के लोगों ने रखे विचार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान मिशन 2030 के तहत प्रदेश के सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत करने तथा वर्ष 2030 तक जनसंख्या घनत्व के अनुसार इसमें सुधार और नवीन योजनाओं पर चर्चा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाई) सुनील जय सिंह ने विभाग की भावी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने मिशन 2030 के तहत की आवश्यकताओं के अनुरूप सड़क सुदृढ़ीकरण पर अपनी बात रखी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने राजस्थान में सड़कों के विकास और संभाग में विभाग की उपलब्धियों पर आधारित जानकारी दी। उन्होंने सड़क की विकास यात्रा और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया।

इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीपी सोनी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, जिला उद्योग संघ के सचिव अध्यक्ष डीपी पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू, उद्योगपति रमेश अग्रवाल सहित विभाग के अधिशासी अभियंता, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, कृषि विपणन बोर्ड, एनएचएआई, ग्रेफ, उरमूल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया तथा मुख्य अभियंता मुकेश भाटी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े। अधीक्षण अभियंता गुप्ता ने बताया कि बैठक के दौरान सभी ने अपने सुझाव रखें। इन सभी को संकलित करते हुए विभाग के मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा, जिससे इन्हें विजन डॉक्यूमेंट 2030 में सम्मिलित किया जा सके।