विनय एक्सप्रेस बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 08 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये है। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में रा.उ.प्रा.वि. गीगासर, रा.प्रा.वि. किल्चू सहलोतान, रा.प्रा.वि. वार्ड नं.10 बच्छासर, रा.प्रा.वि. ईंट-भट्टा बस्ती चाण्डासर, रा.प्रा.वि. भोलासर चौहानान, रा.प्रा.वि. 05 एम.के.एम. भलूरी, रा.प्रा.वि. गंगापुरा, रा.प्रा.वि. मण्डाल चारणान को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री के अनुसार यह विद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ही प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। शुरूआती चरण में इन विद्यालयों में केवल कक्षा 01 से 05 तक शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, तत्पश्चात आगामी वर्षों में कक्षा 06 से 08 तक शिक्षण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ऊर्जा मंत्री के अनुसार इन ग्रामों के निवासियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों द्वारा निरन्तर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ करवाये जाने की मांग की जा रही थी। अब इन विद्यालयों के स्वीकृत होने से इन ग्रामों के हजारों विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षण की अभिलाषा पूर्ण कर पायेंगे। ऊर्जा मंत्री के निरन्तर प्रयासों से अब तक उनके निर्वाचन क्षेत्र में 40 से अधिक महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत हो चुके है, जो जिले में सर्वाधिक है।
श्रीकोलायत क्षेत्र के इन गांवों में महात्मा गांधी विद्यालयों के स्वीकृति की खबर से हर्ष की लहर है तथा ग्रामवासियों द्वारा ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया जा रहा है।
________