सीबीईओ के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचे पत्र
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के डेढ़ लाख विद्यार्थी सोमवार को अपने अभिभावकों से मतदान में भागीदारी का संकल्प पत्र भरवाएंगे। यह संकल्प पत्र सभी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों से विद्यार्थियों पहुंचाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक सीबीईओ को पंद्रह-पंद्रह हजार संकल्प पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं। इन संकल्प पत्रों के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मतदान का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भरे जाने के बाद यह संकल्प पत्र संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में संकलित किए जाएंगे। समूची कार्यवाही के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।