विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल प्रांगण में मंगलवार को 67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अनिल बोड़ा (उप जिला शिक्षा अधिकारी मा. खेलकूद एवं राष्ट्रीय चैम्पियन शतरंज) के व विशिष्ट अतिथि श्री जुगलराज कालवा (व्याख्याता इतिहास) साथ ही बीकानेर के द्रोणाचार्य के नाम से विश्यात श्री गणेश व्यास, शाला की प्रधानाचार्य ज्योति खत्री, प्रबंधक श्री सोमेश्वर स्वामी, निदेशक श्री नरोत्तम स्वामी, सहयोगी कमलेश जी, तीरदांजी कोच, श्री हरदीप सिंह राजपूत (प्छै तीरंदाजी कोच), शाला के शा.शिक्षक श्री मदन गोपाल भाटी एवं अन्य रा.उ.मा.वि. विद्यालय के समस्त शा.शिक्षक शामिल हुए। समस्त छात्र/छात्राओं का प्रतियोगिता के हिस्सा लेने वाले छात्र/छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि बोड़ा ने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां कि जंक फूड से दूर रहे और कहा कि ‘‘दूध पिएगा भारतीय तो आगे बढ़ेगा भारतीय’’ का श्लोगन दिया। कार्यक्रम में रा.बा.उ.मा.वि. खारी चारणान, कोलायत, गडियाला, जवाहर भीनासर, जसोलाई, बेलदारो का बास, नाईयों की बस्ती, मनाफरसर, लूणकरणसर, महाजन, डाईया, मढ, बीकानेर के समस्त शारीरिक शिक्षकों को प्रथम बार विद्यालय द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल के आगामी वर्षो में ओर सर्वागीण विकास के लिए कामना की साथ ही शाला के प्रधानाचार्य, निदेशक, प्रबंधक ने आगुन्त सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्री महेश गौड़ ने किया