मां करणी बीएसटीसी कॉलेज नाल स्काउट शिविर
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मां करणी बीएसटीसी कॉलेज नाल बीकानेर में स्काउट गाइड शिविर का उद्घाटन श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के मठाधीश स्वामी विमर्शानंद जी महाराज ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रा अध्यापिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें नैतिक आत्मिक एवम चारित्रिक रूप से सुदृढ़ होने के लिए प्रेरित कियाएम उन्होंने कहा कि भारत की महिला शक्ति के उत्थान के बगैर भारत का विकास संभव नहीं है। उन्होंने बालिकाओं से सबल होकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने स्वामी विमर्शानंद जी महाराज का परिचय देते हुए उनका महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अभिषेक व्यास और रोहित व्यास ने उनका माल्यार्पण किया।उनके उद्बोधन के पश्चात एलएसए प्राचार्य डॉक्टर दिनेश शर्मा एवम वरिष्ठ व्याख्याता पंकज आचार्य ने आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता डॉ ऋतु श्रीमाली, रेणुका आचार्य, रेखा वर्मा, सरिता पुरोहित, राकेश पुरोहित, राकेश व्यास, डॉ पूनम मिड्ढा, नरेंद्र कुमार स्वामी, शिव कुमार छंगाणी, शरत शेखर हर्ष, सुधीर सिंह चंदेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अध्यापिकाओं कृताक्षी यादव और प्रियंका कुमारी ने किया।