विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर जिले के उप जिला चिकित्सालय कोलायत में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र योजना के तहत 05 गंभीर टीबी मरीजो को श्री प्रेम रतन जी छंगाणी द्वारा राशन के पैकेट दिये गये , कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी. एस. मोदी ने सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को एक एक निक्षय मित्र में जोड़ने के लिये बताया गया। डब्लू.एच.ओ.कन्सलटेंट डॉ. मानवेन्द्र सिंह राठोड़ ने टी बी के लक्षण व उपाय के बारे में विस्तृत से बताया।
पी.एम.ओ. एस.डी.एच. डॉ. राकेश ने टी बी में नोटिफाइड मरीजो के बारे में जानकारी दी।
डॉ मोदी ने बताया की निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी मरीज़ो को पोषण हेतु डीबीटी द्वारा प्रति माह पञ्च सौ रुपये इलाज के दौरान दिए जाते है इसलिए सभी मरीज़ो की बैंक डिटेल निक्षय में इन्द्राज करे।
अक्टूबर माह से शुरू होने वाले टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार करें।
डॉ मानवेन्द्र सिंह जी ने बताया की चयनित ग्राम पंचायतों में सरपंच,प्रधान,अध्यापक आदि सभी आमजन इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
डॉ. संदीप , डॉ. अमित , डॉ. मो.ताहिर, डॉ. सुमन कुमावत, एस.टी.एस. लक्ष्मीकांत छंगाणी , एस. टी.एल.एस. राजेश कुमार रंगा भी मौजूद रहे ।