पदनाम परिवर्तन कर सरकार करे नर्सेज का सामूहिक सम्मान
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर l अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई नर्सेज जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइट ऐंगल का जन्मदिवस इस बार कोविड -19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर व राज्यव्यापी लॉकडाउन के चलते बीकानेर जिले के जिला अस्पताल के नर्सेज कर्मी राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) के बैनर तले सादगी पूर्ण तरीके से,सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मनाएँगे ।संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा व शहर अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने बताया कि कल बीकानेर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थाओं में नर्सेज अपने प्रोफेशन की जन्मदात्री का जन्मदिन पूर्णतया सादगी के साथ मनाते हुए इस कोरोना महामारी से आमजन व स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द निजात मिलने की दुआ करेंगे ।
नर्सेज नेता महिपाल चौधरी ने बताया कि नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है। लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है। नर्सेंज को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करें। इस दिन को मनाकर नर्सेज के योगदान को रेखांकित किया जाता है। इससे दुनिया नर्सेज के महत्व से अवगत होती हैव नर्सेज को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया कि नर्सेज दिवस पर हरवर्ष केंद्र व राज्यसरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सेज को सम्मानित करते है परन्तु कोरोना महामारी के चले पिछले वर्ष की भांति इसबार भी राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाना असम्भव है । *अतः संगठन सरकार से आग्रह करता है कि कोरोना महामारी के चलते नर्सेज की लम्बित पदनाम परिवर्तन की गैरवितीय भार वाली मांग को पूर्ण कर नर्सेज संवर्ग को सामूहिक सम्मान प्रदान करे ।*
संगठन के गमहामंत्री अमित वशिष्ठ ने बताया कि कल के कार्यक्रम में सभी नर्सेज कोविड -19 के इस दौर में कोविड सम्बन्धित सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिला अस्पताल स्थित नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुष्पांजलि करते हुए मनाएंगे । विश्वभर में कोविड -19 के चलते शहीद हुए नर्सेज को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कोरोना महामारी के इस दौर में पिछले एक वर्ष से अपने जीवन की परवाह किये बगैर रोगियों की सेवा में लगे नर्सेज की केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन की मांग पूरी कर राज्यसरकार नर्सेज सामूहिक सम्मान करे ।
महिपाल चौधरी
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष