भानीपुरा, भानसर और 2 जीएम राणेर सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे मेघवाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंदराम मेघवाल शुक्रवार को पूगल और छत्तरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने पूगल के भानीपुरा तथा छत्तरगढ़ के भानसर और 2 जीएम राणेर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने इस दौरान कहा कि गत पौने पांच वर्षों में क्षेत्र ने विकास के नए आयामों को छुआ है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रवासियों को इस दौरान ऐतिहासिक सौगातें दी हैं। सरकार ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। इस दौरान उन्होंने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बने नए पंचायत भवनों से प्रशासनिक कार्य और अधिक आसानी से होंगे। वहीं नया जीएसएस विद्युत आपूर्ति में और अधिक सुधार आएगा।
आमजन को दी यह सौगातें
आपदा प्रबंधन मंत्री ने भानीपुरा में पंचायत भवन का उद्घाटन व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। भानसर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का उद्घाटन और जीएसएस का शिलान्यास किया। मेघवाल ने 2 जीएम राणेर में अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन आधारभूत सुविधाओं के विकास से आमजन को लाभ होगा। उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।