समाज सरोकारों से जुड़े कार्यो में सबका साथ मिलना जरूरी – इन्द्रा श्रीमाली

नारीशक्ति ने धूमधाम से मनाया गणेश उत्सव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्थानीय उस्ता बारी के अन्दर स्थित गणेश दरबार में गणेश उत्सव के अवसर पर श्रीमाली समाज महिला मण्डल की अध्यक्ष्या श्रीमती इन्द्रा श्रीमाली ने कहा कि हमें आध्यात्मिक पर्वों के साथ-साथ समाज हितों से भी जुड़ना चाहिए। जब हम समाज सरोकारों के कार्य करते है तो सभी का साथ मिलना आवष्यक है, तभी हम सषक्त समाज की कल्पना कर सकते है। इसी क्रम में श्रीमाली समाज महिला मण्डल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष्या श्रीमती शशिकला ने कहा कि आज पूरे देष में नारी सषक्तिकरण पर बात हो रही है तो इससे श्रीमाली समाज कैसे अछूता रह सकता है। समाज की नारी सषक्ति को समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए जिससे समाज और सुदृढ हो सके।अवसर था श्रीमाली समाज की सहसचिव डिम्पल श्रीमाली द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम का। इस अवसर पर गणेश जी के भजन, वंदन, पूजा एवं फूलों द्वारा होली खेली गई।
डिम्पल श्रीमाली ने बताया कि गणेष महोत्सव के दौरान समाज अध्यक्ष्या श्रीमती इन्द्रा श्रीमाली को भागीरथी श्रीमाली ‘नैनीजी’ द्वारा वस्त्र ओढाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष्या श्रीमती शशिकला का श्रीमती गायत्री देवी ने वस्त्र ओढाकर सम्मान किया तथा सावन क्विन अनामिका का विष्णुकांता श्रीमाली ने वस्त्र ओढाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर समाज की कई गणमान्य नारीशक्ति जिसमें उमादेवी, विजयलक्ष्मी, अनिता, गायत्री व्यास, अन्नपूर्णा, शालू, रेणु, अनू, अनिता, ऋतु, वर्षा, चित्रबाला, स्नेहलता, ललिता, चंद्रकला, पूजा, वैजयन्ती माला, बेबी, दमयन्ती, विनू उपस्थित रहे।