ऊर्जा मंत्री 26 से 29 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को सुबह 10 बजे उपखंड मुख्यालय बज्जू में विधायक निधि कोष, डीएमएफटी, ग्राम पंचायत मद आदि से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

ऊर्जा मंत्री दोपहर 3 बजे पाबूसर पश्चिम से कोलासर पश्चिम तक नव निर्मित डामर सड़क का लोकार्पण करेंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत राशि से नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

रा.उ.मा.वि. पाबूसर पश्चिम के क्रमोन्नयन समारोह में शामिल होंगे तथा 2 नवीन स्वीकृत कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। ग्राम पंचायत बीकमपुर में सायं 4 बजे नव स्वीकृत कृषि गौण मण्डी का शुभारम्भ करेंगे।

 

ऊर्जा मंत्री बुधवार को प्रातः 10 बजे बच्छासर के नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन, चारदिवारी मय मुख्यद्वार का लोकार्पण करेंगे। बच्छासर के रा.उ.मा.वि. में स्वीकृत 4 नवीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत 3 सामुदायिक भवनों का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री बच्छासर के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्वीकृत नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। 33/11 के.वी. जीएसएस बच्छासर में स्थापित अतिरिक्त पॉवर ट्रॉसफार्मर का शुभारम्भ करेंगे।

ऊर्जा मंत्री दोपहर 03 बजे कोलासर में नव स्वीकृत 33/11 के.वी. जीएसएस एवं कोलासर के राजकीय पशु उपकेन्द्र नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री भाटी सायं 04 बजे ग्राम पंचायत मेघासर में विधायक निधि कोष से मेघवालों के मौहल्ले में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री गुरुवार को सालासर में प्रातः 10 बजे रा.उ.प्रा.वि. के उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत के समारोह में शामिल होंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत अम्बेडकर भवन एवं रा.उ.मा.वि सालासर में टीन शेड का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात नाईयों की बस्ती में प्रातः 11:15 बजे रा.उ.प्रा.वि. को रा.उ.मा.वि. में क्रमोन्नयन समारोह में शामिल होंगे।

ऊर्जा मंत्री कोटडा, ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती में दोपहर 12:15 बजे विधायक निधि कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 01:30 बजे रा.प्रा.वि. मोडिया मानसर का रा.उ.प्रा.वि. में क्रमोन्नयन समारोह में शामिल होंगे तथा टीन शेड का शिलान्यास करेंगे। गजनेर में दोपहर 02:30 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 2 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। गजनेर में विधायक निधि कोष, पंचायत समिति मद से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। चाण्डासर में सायं 4 बजे विधायक निधि कोष से पंचायत समिति मद आदि से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।‌

ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे भूमि विकास बैंक बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।‌

मंत्री भाटी मण्डाल चारणान में दोपहर 12:15 बजे विधायक निधि कोष, पंचायत समिति मद, डीएमएफटी मद एवं ग्राम पंचायत मद से स्वीकृत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।‌ 33 के.वी. जी.एस.एस. मण्डाल चारणान का शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत उच्च जलाशय का शिलान्यास करेंगे।