विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।भारतीय मुस्लिम शांति मिशन की एक मीटिंग मदरसा हुसैनी चिश्तियां मौहल्ला करसाबान बीकानेर में दिनांक हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का दिनांक 28.09.2023 वार गुरूवार सुबह 8.00 बजे मौहल्ला दम्मामियांन शीतलागेट से शुरू होकर मौहल्ला पीजारान, मौहल्ला छीपान, लाल गुफा, गोगागेट, मौहल्ला गुजरान, पुरानी जैल, मौहल्ला भिरितयान, सब्जी मण्डी कोटगेट, जोशीवाड़ा, मौहल्ला माहवतान, दो पीरे होते हुए मौहल्ला व्यापारियान में जुलूस का इफ्तेताम होगा। इस शांति पूर्वक जुलूसे मोहम्मदी में पिछले कई वर्षों से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाती रही है। इस वर्ष भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जावेगी। मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्योंगणो ने जिला प्रशासन से व्यवस्था के लिए अनुरोध करने का फैसला लिया गया।
जुलूस में किसी भी तरह का डी.जे. ना हो इसका सर्व सम्मति से कमेटी द्वारा फैसला लिया गया। जुलूस जिन जिन जगहो से होकर निकलेगा उन जगह की मकामी कमेटियों को जिम्मेदारी सौपी गई कि तमाम व्यवस्था हर कार्यकर्ता को करनी है।
मीटिंग में मौलाना नौशाद साहब, मौलाना मुमताज साहब, भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के सदर मैराज खांन, जुलूस मे परमिशन कमेटी के हैदर मिर्जा, सिकन्दर अली चूडीगर, अब्दुल सत्तार छीपां, कमेटी के प्रवक्ता नजरूल इस्लाम, सनाउल्ला, एड. अ. रहमान, हाजी मोहम्मद नसीम, अलीम चाचा अब्दुल कय्यूम, हाजी सुलेमानी, हाजी मोहममद असलम व तमाम कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। मीटिंग का संचालन अता हुसैन कादरी ने किया।
तमाम लोगो से गुजारिश है हर साल की तरह इस साल भी इरको मस्ती व मोहब्बत मे डूब कर दरूदो सलाम पढ़ते हुए अपनी नजरों को नीचे रखते हुए जुलूस मे चलने का तमाम लोगो से आहवान किया गया।
लोगो से गुजारिश की गई की डी.जे. किसी तरह का लाना मना है और सरकार ने इसकी परमिशन नही दी है यदि इसके बावजूद कोई डीजे लाता है तो जिला प्रशासन द्वारा डीजे सीज कर दिया जायेगा इसमे कमेटी की किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नही होगी।