महेश व्यास ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ सहित केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एवं संसदीय मंत्री से प्रहलाद जोशी से की मुलाकात

प्रहलाद जोशी से मिलकर पश्चिम क्षेत्र से जताई मजबूत दावेदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेता महेश व्यास ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केंद्र तथा केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थानके प्रशिक्षु गृह लोकापर्ण समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात कर उनका स्वागत किया एवं उन्हें बीकानेर की सांस्कृतिक पृष्ठभूमी के बारे में अवगत कराया, इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जूनराम मेघवाल भी साथ रहे। उल्लेखनीय है कि व्यास ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपने सैकड़ों सर्मथकों के साथ उपराष्ट्रपति के लोकापर्ण समारोह में भागीदारी निभाई। इस दौरान व्यास ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से भी मुलाकात कर उनका स्वागत किया।

 व्यास ने प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी के समक्ष  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए जताई  मजबूत दावेदारी

भाजपा नेता महेश व्यास ने बुधवार दोपहर लालगढ़ स्थित एक होटल में अपने समर्थकों के साथ संसदीय मामलात मंत्री तथा प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान व्यास ने जोशी को बताया कि वें राष्ट्रीय विचारधारा के सशक्त पैरोकार है तथा उनके पिताजी स्मृतिशेष जगन्नाथ व्यास उर्फ पुरिया महाराज स्वतंत्रता सेनानी, अस्पृश्यता आंदोलन के अगणी नेता समाज सेवी तथा प्रमुख सामाजिक चिंतक रहे है साथ ही उनका परिवार पुष्करणा समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। व्यास ने यह भी बताया कि कर्मचारी नेता के तौर पर उन्होनें अधिकारी वर्ग, लिपिकीय वर्ग सहित मजदूर वर्ग के अधिकारों की लडाई लड़ कर उनके संघर्ष को मुकाम तक पहूंचाया है यही कारण है कि 36 कौम का सहयोग उनके साथ है। मुख्य रूप से मुस्लिम वर्ग से जुड़ाव होने के नाते कांग्रेस का पंरपरागत वोट भी उनके पक्ष में रहने की पूरी संभावना है।