“कर्मचारी नेता विजय सिंह राठौड़ भा.ज.पा. में शामिल साथ में बीकानेर के रंगकर्मी भी हुए शामिल”

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष और महिला एवम् बाल विकास विभाग राजस्थान जयपुर के प्रदेश संरक्षक विजय सिंह राठौड़ को सेवानिवृत्ति के पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले पार्टी ज्वाइन करवाई।
शिवबाड़ी मंदिर के पास स्थित आनन्दम भवन में स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर नगर निगम बीकानेर और विशिष्ठ अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व चेयरमैन नगर परिषद बीकानेर की मौजूदगी में विजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रंगकर्मी रमेश शर्मा, शैलेंद्र सिंह भाटी, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, रविकांत उपाध्याय एवं नरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि विजय सिंह राठौड़ राजस्थान के एक साफ सुथरी छवि के कर्मचारी नेता, राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मी होने के साथ-साथ समाज के सच्चे हितैषी है, इनके और इनके साथियों के भाजपा में कार्यग्रहण करने से पार्टी को बीकानेर पूर्व क्षेत्र में विशेष बल मिलेगा। हालांकि इनका प्रभाव पूरे राजस्थान के कर्मचारी जगत पर है।
विशिष्ठ अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की राठौड़ को पारिवारिक तौर पर पिछले 30 वर्षों से जानता हूं। ये सदैव राष्ट्र और समाज की चिंता और चिंतन करते रहते है। आपकी कर्मचारी राजनीति में भी छवि एकदम साफ और एक प्रखर नेता के रूप में रही है। हमें खुशी है कि राठौड़ जैसे ऊर्जावान और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हमारे भाजपा परिवार में शामिल हुए ।विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने राठौड़ के भाजपा में कार्यग्रहण करने पर आशीर्वाद दिया और कहा कि यदि पार्टी में विजय सिंह जी जैसे ऊर्जावान, निष्ठावान, राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित व्यक्ति ने भाजपा ज्वाइन की है तो निश्चित ही आने वाले समय में संपूर्ण बीकानेर में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराएगा ।
राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोगों द्वारा भाजवा ज्वाइन करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
चूंकि राजस्थान में गहलोत सरकार महिला अत्याचारों, भ्रष्टाचार और पेपर माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा सकी है इसलिए इनका लक्ष्य एक ही है कि गहलोत सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकना है, जिसने कर्मचारियों, किसानों और आम जनता को धोखा दिया है। गहलोत सरकार की नाकामी को आम जनता के बीच बताया जाएगा।
राठौड़ के भाजपा ज्वाइनिंग के समय जितेंद्र सिंह राजवी पूर्व भाजपा देहात अध्यक्ष, अनिल शुक्ला जिला महामंत्री,दिलीप पुरी भाजपा नेता, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, महासंघ (एकीकृत), प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह चंपावत, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, लक्ष्मी सोनी, इकबाल हुसैन, राम सहाय हर्ष, रामदयाल राजपुरोहित, जीत सिंह सहित कई रंगकर्मी और कर्मचारी नेता उपस्थित रहे और कार्यक्रम के साक्षी बने।