नालन्दा पब्लिक स्कूल में गांधी व शास्त्री जयंती पर नमन समारोह आयोजित

महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का आव्हान किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुरी शास्त्री जयंती के अवसर पर नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सोमवार को उन्हें नमन करते हुए समारोह आयोजित किया गया। नमन समारोह के तहत शाला के विद्यार्थियों ने देश की महान दोनों विभूतियों पर केंद्रित निंबध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक वृत चित्र एवं प्रोजेक्टर पर गांधी फिल्म दिखाई गई। नमन समारोह में शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुरी शास्त्री के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का आव्हान किया। इस दौरान शाला के समस्त अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित थे। प्रारंभ में गांधी एवं शास्त्री के तेल चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। नमन समारोह के प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल सुथार ने किया।