भाजपा नेता महेश व्यास ने राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर उठाए सवाल!

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भाजपा नेता महेश व्यास ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा की वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास होने के बावजूद प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, ठेकेदारों तथा अधिकारियों को त्योंहारी सीजन में वित्तीय अनियमितताओं का सामना करना पड़ रहा है । व्यास ने बताया की इस बार सचिवालय स्तर के कार्मिकों को महीने की चार तारीख तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, इसी के साथ प्रदेश के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत अधिकारीयों तथा कर्मचारियों का उनकी पेंशन व परिलाभ तीन माह से बकाया चल रहे है। इसके अतिरिक्त व्यास ने बताया की वित्त विभाग द्वारा ईसीएस के नाम प्रदेश के सभी जिलों में लाखो बिल्स के भुगतान पर अघोषित रोक लगाई जा रही है। भाजपा नेता महेश व्यास ने गहलोत सरकार पर के वित्तीय प्रबंधन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा है की अगर सरकार के पास पैसों की कमी है तो उसे झूठी घोषणाएं करके प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

व्यास ने कहा की एक तरफ मुख्यमंत्री विजन 2030 के लिए प्रदेश की जनता से सुझाव आमंत्रित कर रहे है वहीं दूसरी तरफ राज्य के कार्मिक अधिकारी तथा राजकीय क्षेत्र से जुड़े ठेकेदारों को भारी वित्तीय कुप्रबंधन का सामना करना पड़ रहा है।