ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुरू हुए क्वारेंटीन सेंटर तहसीलदार गौड ने किया क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। तहसीलदार लूणकरनसर शिव प्रसाद गौड ने बुधवार को  तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की।
गौड ने लूणकरनसर मुख्यायल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की पालना के लिए मुख्य बाजार तथा मौहल्लों में आमजन को समझाइश की। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाइड लाइन को उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इसके बाद तहसीलदार गौड़ ने ग्राम पंचायत सुरणाना, कुजुटी और सहजरासर का दौरा कर, ग्राम कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के रोगियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डी विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का जायजा लिया और इनमें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखे जाने के निर्देश दिए। तीनों ही क्वारंेटीन सेन्टर में 15-15 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंनेे कहा कि इन क्वारेंटीन सेंटर्स में कार्मिकों की राउंड दा क्लाॅक ड्यूटी लगाई जाए तथा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया जाए। उन्होंने संक्रमण की चैन तोड़ने में डोर-टू-डोर हुए सर्वे की कोर कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि सामान्य सर्दी, जुकाम तथा खासी के मरीजों सहित संभावित कोरोना मरीजों का प्रारम्भिक दौर में ही चिन्हीकरण किया जाए। ऐसे मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया और निर्देश दिए कि सामान्य नागरिक 850 रूपये देकर किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकता है। इस दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक मदन यादव सहित कोर कमेटी के सदस्यों में विद्यालय के प्राचार्य, ग्राम सेवक आदि उपस्थित थे।vinay ex