विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में अब और अधिक गति लाएगी। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बैठक हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि स्वीप से जुड़े विभागों द्वारा अब गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी। चिकित्सा विभाग द्वारा रोगी पर्चियों में मतदाता जागरूकता संदेश दिया जाएगा। वहीं पीएचसी, सीएचसी और अन्य अस्पतालों, दवाईयों की दुकानों, निजी चिकित्सालयों आदि में मतदान के प्रति जागरूकता वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार रोडवेज की बसों, उचित मूल्य की दुकानों , ई मित्र केंद्रों, पेट्रोल पंपों, गैस एजेंसियों आदि स्थानों पर स्वीप से जुड़े पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी कल शाम तक स्वीप प्लान तैयार करके उपलब्ध करवाएं। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक द्वारा जल्दी ही विभिन्न औद्योगिक संगठनों तथा उद्यमियों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में स्वीप गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।