रामपुरिया जैन कॉलेज में आयोजित क्वान की डो  प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का अद्भुत जुनून

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के तहत आज बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज में क्वान की डो प्रतियोगिता (पुरुष और महिला वर्ग)का आयोजन किया गया, जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 30 से अधिक कॉलेज के 150 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता देखी गई। प्रतिभागियों को 10 अलग-अलग वेट कैटेगरी में विभाजित कर टीम निर्धारित की गई।प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडिंग ऑफिसर,एनसीसी 7 राज  बटालियन के कर्नल जॉनी थॉमस रहे। मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर कॉलेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन  ने आगंतुक अतिथियों, विभिन्न कालेज के टीम कोच और  प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलना मुख्य बात है, हार तो जीतने की प्रक्रिया का ही एक अंग होता है। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जोश में होश रखने की बात पर बल दिया गया। विद्यार्थियों को लगन, मेहनत समर्पण और अनुशासन में रहकर खेल की तैयारी कर आगे बढने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में विभिन्न भार वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल पहनाकर बधाई प्रदान की गई ।इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ धर्मवीर, श्री वीरेंद्र योगी श्री उम्मेद सिंह को मोमेंटो भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।