विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय भगवती प्रसाद द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आज कृषि विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधी के तहत जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय कार्यालय के 200 से अधिक कृषि विभागीय अधिकारियों ने सी-विजिल एप व वोटर हेल्पलाईन एप किऐ डाउनलोड व शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। स्वीप नोडल अधिकारी कृषि विभाग कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने अवगत करवाया कि इस अवसर पर लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। सी विजिल एप के साथ साथ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन के प्रपत्रों की जानकारी भी दी गई।