विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीमाली समाज महिला मण्डल एवं आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच षिविर महालक्ष्मी मंदिर, उस्ता बारी के बाहर पर आयोजित होगा। महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा दवे ने बताया कि यह षिविर जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। शिविर के दौरान सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी अपनी सेवाएं देगें।
महिला मण्डल की सहसचिव एवं प्रवक्ता डिम्पल श्रीमाली ने बताया कि शिविर प्रातः10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक चलेगा। इस दौरान शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाईयां एवं चश्में निःशुल्क प्रदान किए जाएगें। साथ ही नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।
शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड या पेन कार्ड आदि की फोटों कॉपी साथ में लानी होगी।