मारू परिवार ने मनाया बीकानेर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया उत्सव 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की 534 वी स्थापना दिवस पर पतंग उड़ाकर अक्षय तृतीया का त्योहार बीकानेर के मारू परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया। पीबीएम में कार्यरत नर्सिंग कार्मिक रविकांत मारू के माता-पिता योगेन्द्र कुमार मारू – बबीता मारू, और चाचा – चाची राजेन्द्र कुमार मारू – कलावती मारू की 38 वी शादी की वर्षगांठ पर केक काट कर मनाई गई। शादी की वर्षगांठ मनाने में परिवार के सदस्य शामिल हुए। जिसमें रवि कांत मारू – साक्षी मारू , विनय कांत मारू – कोमल मारू, अजीत भाटी, श्री कांत मारू, लोचन मारू, लक्ष्य भाटी आदि शामिल हुए।